अव्यवस्था का पर्याय बना पिंक रेलवे स्टेशन

कहीं कूदी जा रही रेलिंग, तो कहीं दिन में छलक रहे जाम

जबलपुर: मदन महल पिंक रेलवे स्टेशन की सुरक्षा सवालों के घेरे में खड़ी हो चुकी है। जहां एक ओर लोगो द्वारा प्लेटफार्म क्रमांक 4 के जबलपुर एंड पर लगी रेलिंग को फांदकर चोरी छुपे प्लेटफार्म पर दाखिल हो रहे हैं, तो वहीं रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर आसामाजिक तत्वों को दिन में भी जाम छलकाते देखा जा सकता है। रेलवे द्वारा समझाइश देने के बावजूद आमजन स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 4 के जबलपुर छोर पर लगी रेलिंग कूद और पटरियों को पार कर प्लेटफार्म में चोरों के जैसे पहुंच रहे हैं। स्टेशन जैसी सार्वजनिक जगहो पर आम लोगों की दौड़ भाग बड़ी संख्या में होती है। ऐसे मे अधिकारियों की माने तो आरपीएफ द्वारा लोगों को कई बार खदेड़ा भी जा चुका है। लेकिन कुछ देर बाद यह कारनामा वापिस चालू हो जाता है। स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 और 4 पर यात्रियों की जांच अभी भी पुराने ढर्रे पर हो रही है।

चारों ओर अव्यवस्था
मदन महल पिंक रेलवे स्टेशन पर जहां तक नजरे जा रही थी वहां तक सिर्फ अव्यवस्था के अलावा और कुछ नहीं दिखाई दे रहा था। फुटओवर ब्रिज दूर होने के कारण महिलाएं पटरियों को पार कर दूसरे प्लेटफार्म पर जा रही थी तो वहीं पीने के पानी के लिए लगाए गए नालों से पानी नहीं सिर्फ हवा आ रही थी। वहीं कॉलेज की छात्राएं भी प्लेटफार्म की दीवार कूदकर अंदर दाखिल हो रही थी। लोगों की माने तो प्लेटफार्म शुल्क से बचने के लिए लोगबाग सीधा रेलिंग को फांद रहे है। जिससे प्लेटफार्म क्रमांक 4 और पटरियों को पार कर प्लेटफार्म क्रमांक 1 तक पहुंच रहे हैं। इस छोर पर कोई भी जिम्मेदार इन पर नजर रखने के लिए मौजूद नहीं रहता है। ऐसे में इस तरह के बेपरवाह लोग किसी भी तरह की प्रतिबंधित वस्तु अपने साथ लेकर दाखिल हो सकते हैं।

दिन में छलक रहे जाम
मदन महल रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर आसामाजिक तत्वों द्वारा दिन में भी जाम छलकाए जा रहे हैं। जो की एक गंभीर विषय है। आरपीएफ की नामौजूदगी की कारण इनके हौसले बुलंद हो चुके हैं। इन आसामाजिक तत्वों के कारण सबसे ज्यादा महिलाएं असहज महसूस करती हैं।

इनका कहना है
आपके द्वारा पहले भी यह मामला संज्ञान में लाया गया था जिस पर आरपीएफ ने एक्शन लिया था। स्टेशन की सुरक्षा और दुरुस्त की जाएगी और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
डॉ. मधुर वर्मा, सीनियर डीसीएम, पश्चिम मध्य रेल

Next Post

डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार की मौत

Fri Dec 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल:बैरसिया इलाके में बुधवार की रात पल्सर बाइक पर सवार एक युवक डिवाइडर से टकरा कर घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. […]

You May Like