निगरानीशुदा बदमाश पर दागी गोली

कटंगी बायपास पर दिनदहाड़े वारदात

जबलपुर: माढ़ोताल थाना अंतर्गत कटंगी बायपास में दिनदहाड़े दो लोगों ने एक निगरानीशुदा बदमाश पर फायरिंग कर दी। अचानक हुई फायरिंग से अफरा-तफरी एवं भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई। हमले में युवक घायल हो गया जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गये।माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकर ने बताया कि अशोक बंशकार 30 वर्ष निवासी  सिद्ध बाबा वार्ड के गणेश चौक घमापुर निगरानी बदमाश है जिस पर घमापुर थाने में 16 अपराध दर्ज है।

कटंगी बाईपास में शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे बजे उस पर फायरिंग हुई जिसमें अशोक घायल हुआ हाथ में एक गोली लगी। जिसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया। पीडि़त के मुताबिक गोली मोहित राजपूत और नीरज तिवारी ने चलाई है लेकिन अब तक की जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है मामले की विस्तृत जांच जारी है। फिलहाल एफआईआर दर्ज पतासाजी शुरू कर दी गई है।
रेत गिट्टी का विवाद
सूत्रों की माने तो नीरज तिवारी और मोहित राजपूत रेत-गिट्टी कारोबारी है। रॉयल्टी को लेकर अशोक से विवाद चल रहा था। इसके साथ ही पुराना विवाद भी चल रहा है। अशोक ने पूर्व में हत्या के प्रयास का मामला अधारताल थाने में दर्ज कराया था।

Next Post

नलों में नहीं आ रहा पानी, बोरिंग के भरोसे रहवासी

Sat Nov 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मामला वार्ड 64 के चितावद क्षेत्र के सरकारी स्कूल के पीछे का इंदौर: शहर में पानी की पूर्ति के लिए कई चरणों में कार्य किए लेकिन आज भी कई क्षेत्रों मे पानी को लेकर कुछ न कुछ […]

You May Like