जबलपुर। गोराबाजार थाना अंतर्गत तिलहरी में सरकारी जमीन पर कब्जा करने से रोकने की बात पर उपजे विवाद पर बदमाश ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल ले जाया गया। वहीं हमलावर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि राजकुमार पटैल 45 वर्ष निवासी विस्थापित बस्ती फेस 1 तिलहरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि किराना दुकान चलाता है उसकी किराना दुकान के सामने रोड़ के उस पार सरकारी जगह खाली पड़ी है जिसमें अमर पासी अवैध रूप से कब्जा कर रहा था, जिसे उसने मना कर दिया था इसी बात की रंजिश पर अमर पासी निवासी तालाब के पास तिलहरी ने उसकी दुकान के सामने रोड पर उसे तू कौन होता है सरकारी जगह पर कब्जा करने से रोकने वाला कहते हुये जान से मारने की नियत से चाकू से हमलाकर प्राणघातक चोट पहुंचा दी और भाग गया।