इंदौर: पुलिस कमिश्नरेट में आम नागरिकों को बेहतर पुलिसिंग मिले और अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को प्रोत्साहन मिलें, इसके लिए पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरुस्कृत किया. पलासिया कार्यालय में साप्ताहिक पुरुस्कार कार्यक्रम के तहते 7 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व 1 हजार रुपए के नगद पुरुस्कार से सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम के दौरान यातायात जोन 4 के सूबेदार सुमित बिलोनिया व जोन 3 के सूबेदार सैयद काजिम हुसैन रिजवी को मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहनों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए, वहीं महिला संबंधी अपराधों में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए गांधी नगर थाने की उप निरीक्षक मीना चौहान, थाना एमजी रोड प्रधान आरक्षक दिनेश तिवारी को अपराधियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर, सीएम हेप्ललाईन की शिकायतों के निराकरण व समाधान शिविर में शिकायतों के निकारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए बाणगंगा थाने की आरक्षक रुचि चौहान, तुकोगंज थाने के आरक्षक राहुल विमल तथा बाणगंगा थाने के आरक्षक भरत जाट को अपराधियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भमिका निभाने पर पुरुस्कार प्रदान किए गए.