ढाई लाख से अधिक कीमत की मदिरा और वाहन जब्त

आबकारी अमले ने की बड़ी कार्रवाई
दो पहिया वाहन से ले जा रहे थे मदिरा

इंदौर: आबकारी अमले ने बड़ी कार्रवाई की है. तीन मामलों में लगभग ढाई लाख रूपये से अधिक कीमत की मदिरा और वाहन जब्त किए गए.जिले में लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर मदिरा के अवैध क्रय-विक्रय, परिवहन, भण्डारण की रोकथाम के लिये कलेक्टर आशीष सिंह के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग के दलों द्वारा अभियान चलाकर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है. सहायक आबकारी आयुक्त श्री मनीष खरे ने बताया कि आबकारी विभाग के अमले द्वारा 9 और 10 अप्रैल को कार्यवाही करते हुए महत्वपूर्ण प्रकरण पंजीबद्ध किये गये.

इसी कड़ी में दोपहिया वाहन टीवीएस जुपिटर से एक पीला बैग में 100 पाव (2 पेटी) देशी मदिरा प्लेन का अवैध परिवहन करते हुए शिवम पिता कमल किशोर निवासी 35 ब्रह्मबाग कालोनी को पकड़ा गया. टीवीएस जुपिटर न.एमपी09 -जेडबी- 8698 को दौरान ए गश्त पीछा करते हुए संयोगितागंज रोड पर रोककर उपरोक्त अनुसार बरामद अवैध शराब को जब्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया. जब्त मदिरा और वाहन की अनुमानित कीमत लगभग 75 हजार रूपये है. सभी आरोपियों के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. आबकारी विभाग द्वारा लगातार रात्रि गश्त, बारों पर सघन निगरानी, रोड चेकिंग कर अवैध मदिरा के विरुद्ध तथा नियमो का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी.
गश्त में पकड़ाया आरोपी
इसी तरह आज आबकारी वृत्त काछी मोहल्ला में गश्त के दौरान आरोपी प्रवीण पिता भीमराव ऊके को एक्टिवा एमपी09 -एसडब्ल्यू- 7378 पर दो पेटी बीयर व दो पेटी देशी शराब का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया. मदिरा और वाहन की अनुमानित कीमत 90 हजार रूपये है. इसी प्रकार आज दोपहिया वाहन हौंडा एक्टिवा में अवैध परिवहन करते हुए शिवा पिता सुंदर लाल निवासी पीथमपुर धार से एक पेटी देशी मदिरा प्लेन को जब्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया. जब्त मदिरा और वाहन की अनुमानित कीमत लगभग 73 हजार 500 रूपये है.

Next Post

तीन आरोपियों के कब्जे से 105 लीटर शराब एवं 345 किलो महुआ लाहन जप्त

Thu Apr 11 , 2024
जियावन पुलिस ने ढोंगा एवं हर्राविर्ती गांव के तीन घरों में अलग-अलग की छापेमार कार्रवाई देवसर: जियावन पुलिस ने हर्राविर्ती एवं ढोंगा गांव में दबिश देते हुये तीन आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में महुआ शराब एवं लाहन जप्त किया है।लोस चुनाव के मद्देनजर एसपी के द्वारा अवैध मादक […]

You May Like