शिवपुरी: आज एक ट्रक ने तीन बाइक सवारों को रौंद दिया। इस घटना में पति-पत्नी और उनका जीजा घायल हो गया। एंबुलेंस की मदद से घायलों को तुरंत ही शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके साथ ही महिला का हाथ कंधे से आधा कट गया। बताया जा रहा हैं कि तीनों किसी रिश्तेदार की तेरहवीं में शामिल होने के लिए जा रहे थे।जानकारी के अनुसार निवासी बैराड़ थाना क्षेत्र के मढरका के रहने वाले गुंटू बघेल उसकी पत्नी रामकली बघेल और अपने जीजा कल्लू बघेल के साथ बाइक पर सवार होकर कोलारस के मोहरा गांव में एक रिश्तेदार की तेरहवीं में शामिल होने के लिए जा ही रही थे तभी उसी दौरान दोपहर को कोलारस बायपास पर केपीएस स्कूल के पास क्रॉसिंग के समय उनकी बाइक को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।
घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में तीनों गंभीर घायल हो गए थे, जिन्हें हाईवे एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।बताया जा रहा हैं कि दुर्घटना में रामकली बघेल का एक हाथ उसके कंधे से आधे से भी ज्यादा कट गया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद महिला को शिवपुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया हैं। कोलारस पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।