खरगोन। बच्चों को संस्कारवान बनाने, छिपी प्रतिभा को निखारने, सामान्य ज्ञान के साथ ही अध्यात्म से जोडऩे के उद्देश्य से अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा इस वर्ष 9 नवंबर को आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के लिए 30 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने पंजीयन कराया है।
परीक्षा के जिला संयोजक बीएस मंडलोई, रमेशचंद्र पाटीदार पारिंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि परीक्षा के लिए जिले को 10 तहसीलों में बांटा गया है, इन सभी तहसीलों में परीक्षा केंद्र बनाकर झोन केंद्र के पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है। इन केंद्रों पर पांचवी से लेकर हायर सेकेंडरी और महाविद्यालयीन, औद्योगिक प्रशिक्षक संस्था, नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए बैठक व्यवस्था की गई है। परीक्षा में विज्ञान, पर्यावरण, पर्यटन, संस्कृति, अध्यात्म, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं भारत देश की संस्कृति से परिचित कराने वाले प्रश्न पूछे जाते है, जो विद्यार्थियों को अपने सामाजिक जीवन के साथ ही आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी मार्गदर्शन करते है। समिति प्रमुख जोगीलाल मुजाल्दे, एनके गुप्ता, कुशवाह सर, राजाराम मंडलोई आदि ने बताया कि दोपहर 12 से 1 बजे तक आयोजित इस परीक्षा में तहसील, जिला और राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रतिभागी का चयन किया जाएगा, जिन्हें परिणाम घोषित होने पर नकद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। परीक्षा को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।