घटनास्थल पर पहुंचे एसपी और एएसपी
सीधी :शहर के जमोड़ी थाना अंतर्गत धनखोरी गांव में आज सुबह संदिग्ध हालत में एक युवती का शव मिलने से हडक़ंप मच गया। लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पाकर जमोड़ी थाना प्रभारी विशाल शर्मा भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ समय बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. रवीन्द्र वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे। उनके द्वारा घटना के संबंध में जानकारी लेकर विवेचना में जुटी जमोड़ी पुलिस को आवश्यक निर्देश देने के साथ सभी बिंदुओं पर जांच के लिए आदेशित किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 6 बजे धनखोरी गांव में युवती का शव संदिग्ध हालत में मिला। जिसकी पहचान मधु कोल पिता वृहस्पति कोल उम्र 19 वर्ष के रूप में की गई। मृतिका के परिजनों ने शव मिलने की सूचना जमोड़ी थाना पुलिस को दी। जमोड़ी पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर पंचनामा एवं पोस्टमार्टम कार्यवाही के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया गया है कि इस मामले में एक युवक का नाम सामने आया है। जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।