अविभाजित मप्र सत्ता के केंद्र रहे पूर्व गृह मंत्री कै. जयपाल सिंह का निधन

पन्ना ब्यूरो, अविभाजित मप्र मे अर्जुन सिंह एवं मोतीलाल बोरा के मुख्यमंत्री के कार्यकाल मे सत्ता का केंद्र बिन्दू रहे पन्ना के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कै. जयपाल सिंह आज दुखद निधन हो गया। वे पवई विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके हैं 1980 मे पहली बार विधायक चुने जाने के बाद वे अर्जुन सिंह मंत्री मण्डल मे मंत्री रहे हैं इसके बाद 1985 में दोबारा निर्वाचित होने पर अविभाजित मप्र के मुख्यमंत्री रहे मोतीलाल बोरा मंत्रीमण्डल मे सर्वाधिक पावरफुल मंत्री का ओहदा मिला था। जिसमें उन्हें गृह, परिवहन, बीज सूत्रीय क्रियान्वयन तथा नागर विमानन मंत्री बनाया गया था। वरिष्ठ कांग्रेस नेता डी के दुबे ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के पूर्व गृह मंत्री, कांग्रेस के दबंग नेता एवं मेरे राजनैतिक गुरु कैप्टन जयपाल सिंह का इस दुनिया को अलविदा कहना और छोड़कर चले जाना बड़ा पीड़ादायक है जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के मंत्री मण्डल में कैप्टन साहब को संसदीय सचिव बनाया गया और दूसरे मंत्रीमंडल के विस्तार में उन्हें उपमंत्री और फिर गृह राज्य मंत्री बना दिया गया। 1985 में दूसरी बार विधायक निर्वाचित होने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री मोती लाल बोरा के मंत्रीमंडल में कैप्टन साहब को गृहमंत्री के साथ साथ लगभग आधा दर्जन महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई। मध्य प्रदेश की राजनीति में पवई विधानसभा के साथ साथ पन्ना की पहचान कैप्टन साहब ने अपने कुशल नेतृत्व के कारण बनाई जगह जगह नवीन तहसीलें महाविद्यालय एवं पुलिस थाने बनाये गये रोड पुल पुलिया बनाये गये। पवई के साथ साथ पन्ना जिला में लोगों में राजनैतिक रुचि बढ़ी और कई नेता उभर के सामने आये। वे अपने पीछे एक पुत्र एवं दो पुत्रियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़़ गये हैं। वे लगभग 80 वर्ष के थे।

Next Post

हाइवे पर शव रखकर चक्का जाम किया, एसडीओपी,टीआई के समझाने पर परिजन शव को अस्पताल लाए  

Sat Nov 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बड़वाह. इंदौर-खंडवा मार्ग पर बड़वाह ब्लाक के बलवाड़ा के पास गवालू में शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे थरवर गाँव के ग्रामीणों ने हायवे पर 55 वर्षीय व्यक्ति का शव रखकर चक्काजाम कर दिया।जिसके चलते सड़क के दोनों […]

You May Like

मनोरंजन