भोपाल, 1 नवंबर. ऐशबाग पुलिस ने घर के सामने खड़ी स्कूटर चोरी करने वाले एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से चोरी की एक स्कूटर जब्त की गई है. बदमाशों के एक साथी को अड़ीबाजी के मामले में पहले ही छुरी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था. जानकारी के अनुसार पुराना सुभाष नगर ऐशबाग निवासी संजीव शर्मा राशन की दुकान चलाते हैं. उन्होंने अपनी स्कूटर घर के सामने खड़ी की थी, तभी अज्ञात व्यक्ति उसे चोरी कर ले गए. तलाशने पर भी जब स्कूटर नहीं मिली तो उन्होंने थाने जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रभात चौराहा स्थित हरीराम की बगिया के पास दो लड़के एक लाल रंग की स्कूटर की नंबर प्लेट तोड़ रहे हैं. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दोनों लड़कों ने भागने का प्रयास किया, जिन्हें घेराबंदी कर दबोच लिया गया. पूछताछ में एक युवक ने अपना नाम तौसिफ उर्फ अयान (18) निवासी बड़वाली मस्जिद के पास जहांगीराबाद बताया. उसके साथ पकड़ाया साथी नाबालिग है. थाने लाकर पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि एक दिन पहले ही उन्होंने अपने साथी फरहान खान के साथ उक्त स्कूटर पुराना सुभाष नगर स्थित घर के सामने से चोरी किया था. फरहान खान को पुलिस ने पहले ही अड़ीबाजी के मामले में छुरी के साथ गिरफ्तार कर लिया था. उसने सुभाष नगर ओवर ब्रिज पर बाइक सवार मयंक मालवीय निवासी हिनौतिया के साथ अड़ीबाजी की थी. उस वक्त उसके दोनों साथी मौके से भाग निकले थे.
You May Like
-
5 months ago
बकरी पालन के राशि में गोलमाल की आ रही बू
-
2 months ago
ग्वालियर में 24 घंटे में 100 मिमी से अधिक बारिश
-
8 months ago
अग्रकुल महिलाओं ने प्री होली सेलिब्रेशन मनाया
-
5 days ago
दुबई में ब्रिक्स सम्मेलन में महापौर