पाकिस्तान में आतंकवादी हमले में पुलिसकर्मी की मौत

इस्लामाबाद, 29 अक्टूबर (वार्ता) पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पोलियो टीकाकरण कार्यकर्ताओं को सुरक्षा प्रदान कर रहे पुलिसकर्मियों पर हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। यह जानकारी पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को दी।

क्षेत्र के पुलिस सूत्रों ने शिन्हुआ को बताया कि यह घटना तब हुई जब आतंकवादियों के एक समूह ने प्रांत के ओरकजई जिले के डाबोरी इलाके में पोलियो टीम पर गोलीबारी की।

पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों और हमलावरों के बीच गोलीबारी में दो आतंकवादी भी मारे गए। उन्होंने बताया कि कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

अभी तक किसी समूह या व्यक्ति ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान ने सोमवार को विभिन्न जिलों में 4.5 करोड़ से ज्यादा बच्चों को टीका लगाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू किया।

 

Next Post

दीपावली पर ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे व्यवसायियों कारीगरों को बाजार शुल्क से छूट

Tue Oct 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 29 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश की ग्राम पंचायतों में रेहड़ी पटरी पर व्यवसाय, पथ पर विक्रय करने वाले, छोटे व्यवसायियों, ग्रामीण कारीगरों एवं गरीब महिलाओं द्वारा संचालित स्व-सहायता समूहों को दीपावली पर्व पर निर्मित सामग्री के विक्रय […]

You May Like