चंडीगढ़, (वार्ता) पंजाब के खाद्य, सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने सोमवार काे बताया कि आज यानी सोमवार तक राज्य की मंडियों में 59,79,723.94 टन धान की आमद हुई है जिसमें से 54,98,389.72 टन धान की खरीद की जा चुकी है।
श्री कटारूचक्क ने बताया कि लिफ्टिंग प्रक्रिया में भी तेजी आई है और अब तक कुल 23,30,117.58 टन धान की लिफ्टिंग हो चुकी है और 27 अक्टूबर को एक दिन में रिकॉर्ड 4.13 लाख टन धान की लिफ्टिंग की गई है। उन्होंने बताया कि किसानों के खातों में 7640.55 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है ताकि किसान अपने घरों में दीपावली का त्योहार शानदार ढंग से मना सकें।
उन्होंने डी.एफ.एस.सीज़ को खरीद और लिफ्टिंग प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश देते हुए मंत्री ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि सभी के साझा प्रयासों से मौजूदा खरीद सीजन निर्बाध ढंग से सफलतापूर्वक संपूर्ण किया जाएगा।