महापौर ने ली मेट्रो अथॉरिटी के अधिकारियों की बैठक
इंदौर: शहर में आगामी मेट्रो स्टेशन निर्माण को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सिटी बस कार्यालय में मेट्रो अथॉरिटी और नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर मेट्रो के रूट प्लान को लेकर चर्चा की. इस अवसर पर मेट्रो अथॉरिटी के एम डी एस कृष्ण चैतन्य एवं उनकी सम्पूर्ण टीम मौजूद रही.बैठक में निगम परिसर साथ ही रीगल चौराहा जहाँ स्टेशन निर्माण किया जाना है इन सभी को इंटीग्रेट करते हुए नगर निगम के हित में क्या नई चीज़ वहां बन सकती है इस पर भी चर्चा हुई.
महापौर द्वारा बैठक में मेट्रो अथॉरिटी द्वारा बनाए गए स्टेशन के निर्माण की प्लानिंग को देखा साथ ही इन दोनों स्टेशनों के निर्माण में क्या नवाचार किए जा सकते है उस पर भी चर्चा की. महापौर ने बैठक में कहा कि कुछ ऐसी बिल्डिंग का निर्माण किया जाना चाहिए जो नगर निगम के हित में शहर के हित में और मेट्रो के हित में हो, महापौर ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए इसका प्लान बना कर आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के लिए भी कहा है. बैठक में अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, अपर आयुक्त एन एन पांडे सहित अन्य अधिकारी सम्मिलित हुए.