भोपाल, 20 अक्टूबर. मानसरोवर चौराहे के पास एक तेज रफ्तार डंपर का स्टेयरिंग फेल हो गया, जिसके चलते वह डिवाइडर पर चढ़कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. डंपर का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ. जानकारी के अनुसार शनिवार-रविवार की देर रात एक तेज रफ्तार डंपर बोर्ड ऑफिस चौराहे से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहा था. मानसरोवर चौराहे क्रास करते समय अचानक डंपर का स्टेयरिंग फेल गया, जिससे वह डिवाइडर पर जाकर चढ़ गया. डंपर का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ और दोनों पहिये टूट गए. इससे उसकी रफ्तार का अंदाजा लगाया जा सकता है. हबीबगंज थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी ने बताया कि डंपर का स्टेयरिंग फेल होने के कारण हादसा होना बताया गया है. हालांकि इस मामले में पुलिस को शिकायत नहीं की गई है. रविवार दोपहर बाद डंपर कर्मचारी उसे डिवाइडर से हटाने का प्रयास कर रहे थे. घटना के समय कोई अन्य वाहन सामने होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.
0000000
कार चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर
भोपाल, 20 अक्टूबर. रातीबड़ इलाके में एक तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारकर घायल कर दिया. पुलिस के मुताबिक जितेंद्र मारण (32) गोरा गांव रातीबड़ में रहता है और साई स्टेडियम में खाना बनाने का काम करता है. गत दिवस वह स्टेडियम से सूरज नगर जा रहा था. खेड़ापति मंदिर के पास तिराहे पर अचानक बायीं तरफ से आई एक तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही जितेंद्र बाइक समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गया. उसके हाथ-पैर और शरीर में गंभीर चोट आई थी. आसपास के लोगों ने उसे इलाज के लिए माता मंदिर स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया. इलाज कराने के बाद जितेंद्र ने थाने जाकर टक्कर मारने वाले कार चालक के खिलाफ एक्सीडेंट का केस दर्ज करवाया. पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है.