पेलेग्रिनी ने स्लोवाकिया में राष्ट्रपति चुनाव जीता

ब्रातिस्लावा, 07 अप्रैल (वार्ता) स्लोवाक संसद के अध्यक्ष पीटर पेलेग्रिनी ने 53.12% वोटों के साथ स्लोवाकिया में राष्ट्रपति चुनाव जीता, उन्होंने यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति का विरोध किया था। सभी मतपत्रों की गिनती के बाद रविवार को स्लोवाक सांख्यिकी कार्यालय ने यह डेटा जारी किया।

उनके प्रतिद्वंद्वी, पूर्व स्लोवाक विदेश मंत्री इवान कोरकोक, जो मुखर रूप से यूक्रेन के समर्थक हैं, को 46.87% वोट प्राप्त हुए।

गौरतलब है कि 23 मार्च को हुए पहले दौर के चुनाव में श्री कोरकोक को 42.51% वोट, जबकि श्री पेलेग्रिनी को 37.02% वोट प्राप्त हुए थे।

Next Post

आईपीएल की सनसनी मयंक पर रहेगी हर नजर

Sun Apr 7 , 2024
लखनऊ, (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में पिछले दो मुकाबलों में सनसनाती गेंदों से कहर बरपाने वाले मयंक यादव पर रविवार को यहां खेले जाने वाले मैच में उनकी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) फिर से जिताऊ गेंदबाजी की उम्मीद करेगी वहीं अब तक खेले गये मुकाबलों […]

You May Like