नपाध्यक्ष सीधी काजल वर्मा कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा का दामन थामा

सीधी की चुनावी सभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में नपाध्यक्ष, कांग्रेस के जिला संगठन मंत्री सहित कई कांग्रेस पदाधिकारियों ने भाजपा की सदस्यता ली

सीधी :लोकसभा चुनाव 2024 के महासंग्राम में मध्यप्रदेश में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं सहित पदाधिकारियों द्वारा शुरु हुआ कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा में शामिल होने का सिलसिला थमाने का नाम नही ले रहा है। मध्यप्रदेश कांग्रेस में जारी इस्तीफे के दौर में आज कांग्रेस पार्टी की नपाध्यक्ष सीधी काजल वर्मा ने कांग्रेस का हाथ छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया।सीधी की चुनावी सभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में नगर पालिका परिषद सीधी अध्यक्ष काजल वर्मा, कांग्रेस के जिला संगठन मंत्री सहित कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ले ली।

भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित होकर और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मिशन को आगे बढ़ाने के लिये भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में नगरपालिका परिषद सीधी की अध्यक्ष श्रीमती काजल वर्मा, कांग्रेस के संगठन मंत्री दयाशंकर पाण्डेय, कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष डॉ.संदीप पाण्डेय, कांग्रेस के सचिव जिनेन्द्र शंकर वर्मा, संतोष सिंह चौहान, शंकर दयाल मिश्रा, सूर्य प्रकाश साहू, वहीं भाजपा से निष्कासित रहे पार्टी पदाधिकारी की वापसी के क्रम में चुरहट विधानसभा से बृजेन्द्र नाथ मिश्रा, सुधांशु तिवारी, मर्तण्ड प्रसाद चतुर्वेदी, हितेष गुप्ता, अवधेश कोल, प्रीती चतुर्वेदी, डॉ.राकेश गौतम, विष्णुबहादुर सिंह चौहान, दिनेश गुप्ता, आदित्य सिंह चौहान, ललन सिंह चौहान, संजय सोनी सहित अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हैं।

Next Post

प्रशांत भूषण ने ईवीएम को लेकर जताई गड़बड़ी की आशंका

Sun Apr 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कहा- स्टेटमेंट पर आप किसी सीएम को गिरफ्तार कर लेंगे तो… ग्वालियर: इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ने कांग्रेस के घोषणा पत्र […]

You May Like