चेकिंग कार्रवाई के दौरान स्टॉपर तोड़ते हुए भागी स्विफ्ट कार को पुलिस ने पीछा कर पकड़ी, कार में करीब 40 पेटी अवैध शराब को जप्त कर कार्रवाई को दिया अंजाम, नवागत थाना प्रभारी मनीष कुमार सहित पुलिस का विशेष योगदान…
(विनय असाटी)
दमोह:जिले के पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के निर्देशन में जिलेभर में वाहन चेकिंग कार्रवाई लगातार जिले में जा रही है. हटा से स्थानांतरण होने के बाद देहात थाना की कमान संभालने वाले टीआई मनीष कुमार ने कार्यभार संभालते ही देहात थाना क्षेत्र में होने वाली गतिविधि पर नजर बनाते हुए कार्रवाई करना शुरू कर दिया है, शुक्रवार शाम को टीआई सहित पुलिस देहात थाना के सामने वाहन चेकिंग कार्रवाई करते समय हटा की ओर से एक तेज रफ्तार शिफ्ट क्रमांक एमपी 20 सीए 8014 स्टॉपर को तोड़कर भागने का प्रयास किया, लेकिन वह कार दमोह शहर के फुटेरा फाटक के समीप पहुंची, जहां फुटेरा फाटक का गेट लगा रहने के कारण वाहन चालक और मौजूद व्यक्ति स्विफ्ट कार को छोड़कर भाग निकले.
वहीं देहात थाने में चल रही चेकिंग में नवागत टीआई मनीष कुमार ने तत्काल दो टीमें रवाना की, जो एक शहर की ओर तो दूसरी फुटेरा फाटक की ओर रवाना किया. जहां फुटेरा फाटक का गेट बंद होने के कारण वह शिफ्ट कार खड़ी मिल गई, जहां गेट बंद होने के कारण स्विफ्ट कार को तत्काल देहात थाना हंड्रेड डायल के माध्यम से लाया गया, जहां स्विफ्ट कार को खोलते ही देखा तो उसमें करीब 40 पेटी अवैध शराब बरामद की. पुलिस ने बताया कि 20 पेटी लाल और 20 पेटी प्लेन की कीमत लाखों में बताई गई है.
जहां देहात थाना के सब इंस्पेक्टर सरदार सिंह यह पूरी कार्रवाई कर आरोपितों की तलाश करने में जुटी हुई है. देहात थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि होने वाली सभी गतिविधियों पर नजर बनाकर यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी. कार्रवाई में देहात थाने से सब इंस्पेक्टर सरदार सिंह, प्रधान आरक्षक मुकेश दुबे, कामता, रवि कटारे, रामगोपाल, दिनेश, सतीश, आरक्षक देवेंद्र ठाकुर, अखिलेश छारी, रवींद्र अहिरवार, के अलावा और भी पुलिस बल के विशेष योगदान से यह कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. इस कार्यवाही के दौरान भारतीय शक्ति चेतना/भगवती मानव कल्याण संगठन की टीम भी मौके पर पहुंची थी