बगैर लाइसेंस के चल रहा था साधन रेस्टारेंट, प्रकरण दर्ज

रीवा: खाद विभाग की टीम मिष्ठान की दुकान में जांच करने पहुंची तो बगैर लाइसेंस के रेस्टोरेंट संचालित पाया गया. जिस पर प्रकरण दर्ज किया गया और कई जगह सेम्पल लिये गये.
मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा आगामी दीपावली त्योहार के दृष्टिगत चलाए जा रहे विशेष अभियान में सर्वप्रथम इटोरा स्थित किसान डेयरी की जाँच की गई जहाँ पर जाँच हेतु गुलाब जामुन एवं सोन पपड़ी के नमूने लिए गए.

शिवम् स्वीट उर्रंहट के निरीक्षण के दौरान मिष्ठान की दुकान के साधन रैस्टोरैंट संचालित होते पाया. परंतु रेस्टोरेंट का कोई लाइसेंस नहीं पाए जाने से संचालक अनिल गुप्ता के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है. प्रतिष्ठान की जाँच हेतु रसगुल्ला एवं दही का नमूना लिया गया. इलाहाबाद रोड स्थित गोप जी स्वीट्स का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान स्वच्छता बनाए रखने संबंधी निर्देश दिये गये एवं प्रतिष्ठान से जाँच हेतु मावा कलाकंद एवं नमकीन के नमूने लिए गए. कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे एवं साबिर अली उपस्थित रहे.

Next Post

   भड़की आग से आटो-ठेला जलकर खाक

Thu Oct 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उचेहरा सीएचसी के सामने देर रात हुई घटना सतना : जिले के उचेहरा क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने भड़की आग के चलते एक ओर जहां ठेला और आटो जलकर खाक हो गए वहीं दूसरी ओर […]

You May Like