मोहन बाबू का होमवर्क कमजोर: उमंग

नेता प्रतिपक्ष का कसा तंज, हरियाणा दौरे छोड़ प्रदेश की चिंता करें सीएम

 

जबलपुर। प्रदेश की जनता को अपने हाल पर छोडक़र सीएम घूम रहे है, कभी हरियाणा में प्रचार करते है तो कभी बिहार जाते है, मुझे लगता है कि भाजपा ने उन्हें उन राज्यों में काम करने के लिए सीएम बनाया है। प्रदेश के मुद्दों पर मोहन यादव अब मौन यादव हो गए है। जनता की अपील है कि वह चुनावी दौरे छोडक़र प्रदेश की चिंता करें और यहां की स्थिति पर ध्यान दें। यह बातें जबलपुर दौरे पर पहुंचे मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार  ने सर्किट हाउस में कहीं। पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने सीएम मोहन यादव को जमकर घेरा। आगे उन्होंंने कहा कि पहले शिवराज मंच से बेटी बचाओ के नाम पर नाटक करते थे, अब यही मोहन बाबू सीख रहे हैं लेकिन लगता है उनका होमवर्क कमजोर है। वे ठीक से पाठ पढ़ नहीं पाए हैं।  प्रदेश में पुलिस विभाग की नाकामी से लगातार अपराध बढ़ रहे है योग्य अधिकारियों की पोस्टिंग ना करते हुए उन्हें लूप लाइन में रखा जाता है। प्रदेश में बच्चियों के साथ अपराध बढ़ रहे हैं, और सीएम की चुप्पी सब कुछ बयान करती है।

झूठ की राजनीति कर रही भाजपा

नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि भाजपा केवल झूठ और छल की राजनीति कर रही है यह अब जनता भी जान चुकी है।  अगर झूठ बोलने का ऑस्कर अवार्ड होता तो भाजपा नेताओं से बड़ा दावेदार कोई नहीं होता। लाड़ली बहनों, किसानों, बेरोजगारों अतिथि शिक्षकों के लिए हर वादे में भाजपा में झूठ बोल रही है। भारतीय जनता पार्टी का जनाधार घट चुका है।

सदस्यता अभियान में ठेकेदारी प्रथा शुरू

नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने बीजेपी सदस्यता अभियान पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान में भी ठेकेदारी प्रथा शुरु हो गई है, जिसका खुलासा उन्हीं की पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और विधायक अजय विश्नोई ने किया है। लोगों को सडक़ों पर धमकाकर और मारपीट कर सदस्य बनाने का भी नया तरीका भी अपनाया गया।

अराजक प्रदेश बना मप्र

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि मध्यप्रदेश अराजक प्रदेश बन गया है। कानून और व्यवस्था समाप्त हो चुकी है। प्रदेश में करोड़ों की ड्रग्स पकड़ी जा रही है लेकिन वो भी किसी और राज्य की पुलिस द्वारा। इससे मप्र पुलिस की नाकामी उजागर होती है। खाद- बीज नहीं दे पा रही प्रदेश सरकार के राज में ड्रग्स खुलेआम मिल रही है।

बिल मंहगे, स्मार्ट मीटर मे घोटाला

श्री सिंघार ने कहा कि प्रदेश का मध्यम वर्गीय बिजली के मंहगे बिल से परेशान है। बिजली के स्मार्ट मीटर में चैक मीटर नहीं लग रहे। स्मार्ट मीटर में बड़ा घोटाला हो रहा है। पत्रकारवार्ता में पूर्व विधायक विनय सक्सेना, संजय यादव, ग्रामीण अध्यक्ष डॉ. नीलेश जैन, शहर अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा, द्वारका मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Next Post

साय ने किया सूर्य कुमार यादव को सम्मानित

Wed Oct 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रायपुर 16 अक्टूबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को राजधानी रायपुर में आयोजित 27वें वन खेलकूद महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे। इस अवसर पर श्री साय ने भारतीय टी20 क्रिकेट […]

You May Like