ओंकारेश्वर
तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में दशहरा उत्सव परंपरागत रूप से मनाया गया राजा साहब पुष्पेंद्र सिंह जी राजसी वेशभूषा में राजमहल से ढोल धमाकों के साथ निकले।
ओंकारेश्वर भगवान की पालकी आगे आगे चली दशहरा मैदान में भगवान राम की पूजा कर सोना लूट गया ओंकारजी महाराज और खेड़ापति हनुमान सरकार की पूजा अर्चना की गई महात्माओं से आशीर्वाद लिया सभी लोगों ने एक दूसरे को सोना देकर बधाई दी घर-घर जाकर छोटो ने बड़ों को प्रणाम किया रात्रि में राजमहल में भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ और राजा साहब गादी पर बैठे उनको लोगों ने भेंट दी और राजा साहब ने ब्राह्मणों का सत्कार कर उनको प्रणाम किया।