अर्शदीप टी-20 रैकिंग में शीर्ष दस में

दुबई (वार्ता) भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टी-20 रैंकिंग सूची में शीर्ष 10 में पहुंच गये हैं जबकि हार्दिक पंड्या भी ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष पांच में शामिल हो गए हैं हालांकि यशस्वी जयसवाल को बल्लेबाजी रैंकिंग में एक पायदान का नुकसान हुआ है।

अर्शदीप रैंकिंग में आठ पायदान की छलांग लगाते हुए 642 रेटिंग अंक के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गये हैं। वह शीर्ष 10 में शामिल इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं। अर्शदीप ने बंगलादेश के खिलाफ ग्वालियर में तीन विकेट चटकाए थे। गेंदबाजो की रैंकिंग में इंग्लैंड के आदिल रशीद शीर्ष पर जबकि अकील हुसैन और राशिद खान क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक की बल्लेबाजी और ऑलराउंडर रैंकिंग में सुधार हुआ है। ऑलराउंडरों की सूची में हार्दिक ने चार स्थानों की छलांग लगाई है और अब वह इस सूची में तीसरे पायदान पर हैं। वहीं ऑलराउंडरों की टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर लियम लिविंगस्टन मौजूद हैं जबकि दूसरे स्थान पर नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी हैं।

बल्लेबाजी रैंकिंग में हार्दिक सात पायदान की छलांग लगाते हुए 60वें स्थान पर पहुंचे हैं जबकि वॉशिंगटन सुंदर भी गेंदबाज़ी रैंकिंग में चार पायदान के सुधार के साथ 35वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

हालांकि भारतीय सलामी बल्लेबाज जायसवाल की रैंकिंग में गिरावट आई है। जायसवाल बंगलादेश के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में भारतीय दल का हिस्सा नहीं हैं और वह बल्लेबाजी रैंकिंग में एक पायदान नीचे खिसकते हुए पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Next Post

स्मिथ को पारी की शुरुआत करनी चाहिए- वॉटसन

Thu Oct 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुबंई (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी शेन वॉटसन ने कहा है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी में स्टीव स्मिथ को पारी की शुरुआत करनी चाहिए। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर वॉट्सन का मानना है कि स्मिथ को अब ओपन ही […]

You May Like