मकाऊ (वार्ता) भारत की त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी ने शुक्रवार को क्वार्टरफाइनल में चीनी ताइपे की सु इन हुई और लिन जी युन की जोड़ी को हराकर मकाऊ ओपन बैडमिंटन के सेमीफाइनल में जगह बना ली। वहीं पुरुष एकल के क्वार्टरफाइनल में किदांबी श्रीकांत को चीनी खिलाड़ी के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
आज यहां मकाऊ ईस्ट एशियन गेम्स डोम में प्रतिस्पर्धा करते हुए त्रिशा और गायत्री की जोड़ी ने सीधे गेम में अपनी जीत सुनिश्चित की। भारतीय जोड़ी ने 39 मिनट तक चले मैच में 21-12, 21-17 से जीत हासिल की।
महिला युगल स्पर्धा में भारतीय जोड़ी ने शानदार खेल का मुजाहिरा करते हुए पहले गेम में 8-4 की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद त्रिशा और गायत्री की जोड़ी ने 15-7 की बढ़त के साथ गेम पर मजबूत पकड़ बना ली। मुकाबले में एक समय जब स्कोर 17-10 था तब भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने लगातार चार अंक बटोर कर मैच में 1-0 की बढ़त बना ली।
दूसरा गेम बेहद रोमांचक रहा। एक समय दोनों टीमें 13-13 के स्कोर के साथ बराबरी पर थीं। लेकिन त्रिशा और गायत्री की भारतीय जोड़ी ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 17-14 की बढ़त हासिल कर ली और वे लगातार अपनी लीड में इजाफा करते रहे और अंत में मैच को जीत कर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
शनिवार को सेमीफाइनल में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी चीनी ताइपे की जोड़ी हंग एन-त्ज़ु और ह्सेह पेई शान से भिड़ेंगी।
वहीं पुरुष एकल मुकाबले में छठी वरीयता प्राप्त किदांबी श्रीकांत को चीन के एंगस एनजी का लोंग से 31 मिनट तक चले मैच में 16-21, 12-21 से हार मिली।
दुनिया के 38वें नंबर के खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत के खिलाफ पहले गेम में 25वें रैंक के खिलाड़ी ने 6-1 की बढ़त बना ली थी। हालांकि, इसके बाद श्रीकांत ने 15-15 से बराबरी करते हुए मुकाबले में वापसी की। लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार चार अंक गंवाए और फिर वह गेम में वापसी नहीं कर सके।
दूसरा गेम एकतरफा रहा एंगस एनजी का लोंग ने ब्रेक से पहले 11-5 की अहम बढ़त बना ली और फिर अपना दबदबा कायम करते हुए मैच को मात्र 31 मिनट में अपने नाम कर लिया।