इजराइल ने सीरिया के टारटस पर हवाई हमला किया

दमिश्क, 25 सितंबर (वार्ता) सीरिया के तटीय प्रांत टारटस में मंगलवार देर रात इजरायल ने हवाई हमले किये, जिसका सीरियाई वायु रक्षा ने जवाब दिया।

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि सीरियाई वायु रक्षा सक्रिय हो गई और टारटस में आने वाले कम से कम एक “प्रक्षेप्य” को रोकने में कामयाब रही। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार संदिग्ध इजरायली युद्धक विमान सीरियाई तट से उड़ रहे थे। इस बीच, सरकार समर्थक शाम एफएम रेडियो ने बताया कि सीरियाई वायु रक्षा प्रणाली टारटस के ऊपर आसमान में एक इजरायली हमले को रोक दिया।

Next Post

प्लाट का सौदा कर हड़पे 40 लाख

Wed Sep 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: प्लाट का सौदा कर रजिस्ट्री न करते हुए 40 लाख रूपए हड़पने वाले आरोपियों के खिलाफ विजय नगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।टीआई वीरेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि डा. धवल खरे   निवासी […]

You May Like