नड्डा आज मध्यप्रदेश में करेंगे प्रचार, कार्यकर्ताओं की लेंगे बैठक

भोपाल, 02 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा आज मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए उन्हें जीत का मंत्र देंगे।

पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार श्री नड्डा सुबह लगभग 11 बजे जबलपुर पहुंचेंगेे। जबलपुर में वे शक्ति केन्द्र प्रमुख, बूथ अध्यक्ष, त्रिदेव सम्मेलन को संबोधित करने के साथ ही प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शाम को वे जबलपुर क्लस्टर कोर कमेटी की बैठक लेंगे और पद्मश्री डॉ एचसी डाबर के निवास पहुंचकर उनसे भेंट करेंगे।

इसी बीच दोपहर को श्री नड्डा जबलपुर से शहडोल पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे।

श्री नड्डा के एकदिवसीय प्रवास के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा उनके साथ उपस्थित रहेंगे।

Next Post

पंडित प्रदीप मिश्रा के ब्रेन में सूजन आई, मनासा में मंच से कहा-किसी ने गुलाल की जगह नारियल फेंका, 7 दिवसीय कथा निरस्त

Tue Apr 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मनासा:कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सिर पर नारियल लगने के कारण उनके ब्रेन में सूजन आ गई है। डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है। सोमवार को खुद पंडित प्रदीप मिश्रा ने इसका खुलासा किया।उन्होंने कहा- […]

You May Like