हर बूथ को जितकर ऐतिहासिक मतो से भाजपा प्रत्याशी को विजय बनाना है-हितेन्द्र शर्मा

आलीराजपुर। बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के तीन बूथो ७४,७५ और ८६ नंबर की बैठक का आयोजन कर नगर में भाजपा प्रत्याशी अनीता नागरसिंह चौहान को अधिक से अधिक मतों से विजय दिलाने की बात आलीराजपुर विधानसभा प्रभारी हितेन्द्र शर्मा ने कहीं। उन्होंने कहा कि पूरे देश में वातावरण मोदीमय है ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार से हर कोई खुश है और तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के लिए उत्सुक है बस आवश्यकता इस बात की है कि हम सब जिम्मेदार कार्यकर्ता मतदाताओं के बीच पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में भाजपा की प्रत्याशी अनीता चौहान को अधिक से अधिक मतो से विजय बनाने की बात जनता के बीच जाकर करें। इस दौरान विधानसभा विस्तारक कल्याणसिंह डामोर ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जो जनहितेषी योजनाएं चलाई गई है उसका बड़ा लाभार्थी वर्ग अपने जिले में भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए तैयार बैठा है कार्यकर्ता भाजपा सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करें। बैठक में मंडल अध्यक्ष रिंकेश तवर ने कहा कि नगर मंडल के 21 बूथ पर भाजपा बड़े अंतर से जिते इसके लिए प्रयास हम सबको करना है और आगामी दिनो में जो संगठनात्मक बैठक हो उसमें सभी कार्यकर्ता उपस्थित हो।

Next Post

मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाएं सुधारने एक सप्ताह का अल्टीमेंटम 

Mon Apr 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रतलाम। शासकीय डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडे मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर ने निर्देशित किया कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्थाओं में अत्यंत कमी पाई गई है। संभाग आयुक्त द्वारा भी निरीक्षण के दौरान सख्त […]

You May Like