मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता कार्तिक आर्यन, निर्देशक विशाल भारद्वाज की थ्रिलर फिल्म अर्जुन उस्तारा में काम करते नजर आ सकते हैं।
बॉलीवुड में चर्चा है कि कार्तिक आर्यन ने विशाल भारद्वाज के साथ एक थ्रिलर फिल्म को लेकर बातचीत की है।
यह एक थ्रिलर फिल्म होगी।
कार्तिक आर्यन की इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करने वाले हैं।
विशाल ,कोरोना महामारी से पहले इस फिल्म को बनाने वाले थे, लेकिन कई मुद्दों के चलते उन्होंने कुछ समय के लिए इस फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया था।
विशाल भारद्वाज पहले इरफान खान के साथ यह फिल्म बनाने वाले थे।
कहा जा रहा है कि फिल्म अर्जुन उस्तारा को विदेशों में बड़े स्केल पर शूट किया जाएगा।
फिल्म की ज्यादातर शूटिंग स्पेन और ग्रीस में की जाएगी।
इस फिल्म का बजट करीब 150 करोड़ के आसपास होगा।
कहा जा रहा है कि फिल्म में कार्तिक जबरदस्त एक्शन करेंगे।