फीडर बस के ड्रायवर को चाकू अड़ाकर लूटे 8 हजार 

सवारियों से भी छीना मोबाइल और तीन हजार रुपये

भोपाल, 25 अगस्त. जहांगीराबाद इलाके में शनिवार रात आटो में सवार तीन बदमाशों ने एक फीडर बस के ड्रायवर को चाकू अड़ाकर आठ हजार रुपये लूट लिए. बस थोड़ी दूर आगे बढ़ी तो दोबारा से बदमाशों ने दो सवारियों को चाकू अड़ाकर मोबाइल फोन तथा तीन हजार रुपये छीन लिए. घटना के बाद तीनों बदमाश आटो में सवार होकर भाग निकले. ड्रायवर और पीडि़त इलाज कराने के बाद थाने पहुंचे और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया. जानकारी के अनुसार मंडीदीप में रहने वाले राजेश लोहवंशी (45) भोपाल-औबेदुल्लांगज के बीच चलने वाली फीडर बस चलाते हैं. शनिवार की रात वह चार-पांच सवारियों को लेकर भोपाल से औबेदुल्लागंज जा रहे थे. रात करीब सवा दस बजे पातरा पुल के पास एक आटो में सवार तीन बदमाशों ने बस को रोका और अंदर घुस गए. उन्होंने राजेश को चाकू अड़ा दिया और जेब में रखे आठ हजार रुपये छीनकर भाग निकले. राजेश बस लेकर गल्ला मंडी के पास पहुंचे, जहां दो सवारियों ने बस को रोका. इसमें एक व्यक्ति दूसरी बस का कंडक्टर था, जबकि दूसरा सवारी था. दोनों जैसे ही बस में सवार हुए, वैसे ही पीछे से आए उन्हीं बदमाशों ने दोनों को चाकू अड़ाकर मोबाइल फोन और तीन हजार रुपये छीन लिए. उसके बाद तीनों आटो में बैठकर भाग निकले. छीनाझपटी के दौरान राजेश और दूसरी बस के कंडक्टर को चाकू लग गया था. इलाज कराने के बाद वह जहांगीराबाद थाने पहुंचे और लूटपाट की रिपोर्ट दर्ज कराई. संदेह के आधार पर पुलिस ने बदमाशों कुछ ठिकानों पर दबिश दी थी, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया है.

Next Post

जेसी मिल के श्रमिकों के लम्बित स्वत्वों का निराकरण जल्द: प्रद्युम्न

Sun Aug 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email – ऊर्जा मंत्री ने लाइन नम्बर-1 और वार्ड-5 की बस्तियों में पहुँचकर जानी कठिनाईयाँ व समस्याएँ ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रविवार सुबह विभिन्न वि्भागों के अधिकारियों के साथ उपनगर ग्वालियर के लाइन नम्बर एक […]

You May Like