आज से 60 केन्द्रों में शुरु होगी गेंहू की खरीदी
जबलपुर: जिले में आज से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू हो रही है।जिसमें जिले के सभी तहसीलों में अभी तक लगभग 60 केंद्र बनाए जा चुके हैं। इन सभी केंद्रों पर किसानों द्वारा लाई गई फसलों की खरीदी की जाएगी एवं जिस वेयरहाउस में खरीदी की जा रही है उसी में गेंहू का भंडारण भी किया जायेगा। जानकारी के अनुसार जिले में कुल 56461 किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर अपनी फसल बेचने के लिए पंजीयन कर जा चुका है। यह सभी किसान स्लॉट बुक करके अपने नजदीकी केंद्रों पर फसल लेकर जाएंगे और उसको समर्थन मूल्य में बेचेंगे। जिले की विभिन्न तहसीलों में कई जगहों पर खरीदी केंद्र बनाए गए हैं,जिससे किसानों को ज्यादा भटकना नहीं पड़ेगा और वह अपने गांव के नजदीक ही बनाए खरीदी केंद्र पर स्लॉट बुक करके फसल बेच सकेंगे।
मझौली तहसील में सबसे ज्यादा पंजीयन
किसानों द्वारा समर्थन मूल्य में अपनी फसल बेचने को कराए गए पंजीयन में सबसे ज्यादा मझौली तहसील के किसानों ने पंजीयन कराया है,जिसमें मझौली तहसील में 13069 किसानों के पंजीयन हुए हैं। इसके अलावा सिहोरा में 11385, पाटन 10011, पनागर में 7961, शहपुरा 6336, जबलपुर तहसील में 5246, कुंडम तहसील 1605, गोरखपुर 406,अधारताल 262 एवं रांझी तहसील में 180 किसानों में समर्थन मूल्य में गेहूं बेचने के लिए पंजीयन कराया है।
गेंहू भंडारण के लिए 247 गोदामों की सूची जारी
रबी विपण्न वर्ष 2023-24 में उपार्जित गेहूं के भंडारण के लिये जिला आपूर्ति नियंत्रक ने 247 गोदामों की प्राथमिकता अनुसार सूची जारी की गई है।