इस बार की रंग पंचमी….’राजनीति’ के ’रंगों से रहेगी दूर…

भूपेन्द्र भूतड़ा

उज्जैन। इस बार की रंगपंचमी का त्योहार तो हमारे शहर में उत्साह और उमंग के साथ मनाया ही जाएगी लेकिन रंगपंचमी का त्योहार ’राजनीति के रंग’ से दूर रहेगी अर्थात राजनीतिज्ञ अपना उत्साह नहीं दिखा सकेंगे…! दरअसल लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू है और इस दौरान किसी भी सामाजिक या सार्वजनिक कार्यक्रमों में राजनीति से जुड़े लोगोें को विशेषकर खास

राजनीतिज्ञों को तो दूरी ही बनाए रखना है, लिहाजा जिस तरह से हर वर्ष चाहे रंगपंचमी के अवसर पर निकलने वाली गेर जैसे आयोजन हो या फिर होली मिलन समारोह जैसे कार्यक्रम ही क्यों न हो कहीं न कहीं राजनीति के रंग जरूर चढ़ते है लेकिन इस बार इस राजनीति के रंग पर ’आचार संहिता’ का ’पहरा’ रहेगा।

 

पांच दिवसीय रंगोत्सव की शुरूआत…गेर के भी होंगे आयोजन

 

इधर होली-धुलंडी के त्योहार के साथ ही शहर में पांच दिवसीय रंगोत्सव की शुरुआत हो गई है। धुलंडी के अवसर पर तो भागसीपुरा और सिंहपुरी जैसे पुराने मोहल्लों से गेर निकालने की परंपरा को कायम रखा ही गया वहीं रंगपंचमी पर भी इन दोनों मोहल्लों से परंपरागत गेर निकाली जाएगी। इसके साथ ही रंगपंचमी के बाद से ही गुड़ी पड़वा तक विभिन्न क्षेत्रों से गेर निकाली जाएगी और इस अवसर पर मनोहारी झांकियां भी सजेगी। चलसमारोह को देखने के लिए भी मार्गों पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि सिंहपुरी और भागसीपुरा आदि क्षेत्रों से परंपरागत गेर चलसमारोह के आयोजन होते है।

Next Post

रेल संरक्षा आयुक्त ने किया तीसरी रेल लाइन का निरीक्षण

Thu Mar 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *ऑन ड्यूटी स्टाफ से चर्चा कर उनके ज्ञान को परखा* ग्वालियर। ग्वालियर आए रेल संरक्षा आयुक्त ने डबरा-कोटरा के मध्य नवनिर्मित तीसरी रेल लाइन का सघन निरीक्षण किया। पूर्वोत्तर परिक्षेत्र के रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना ने […]

You May Like