जर्जर भवन जमीदोंज, अब संवारने कार्य योजना होगी तैयार

दीक्षितपुरा में टूटे सामुदायिक भवन की जगह पर नगर निगम करेगा अच्छा उपयोग

जबलपुर: दीक्षितपुरा स्थित नगर निगम के सामुदायिक भवन जर्जर होने के कारण विगत दिनों अतिक्रमण विभाग द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है। जिसके चलते अब इस जगह का उपयोग करने के लिए नगर निगम में कार्य योजना की तैयारी की जा रही है। वहीं नगर निगम का कहना है कि जिस क्षेत्र में सामुदायिक भवन था,अब उस क्षेत्र के सर्वोत्तम विकास का आकलन करने के बाद ही इस सामुदायिक भवन की जगह का उपयोग किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद वार्ड के अंतर्गत दीक्षितपुरा में बने वर्षों पुराने नगर निगम के जर्जर सामुदायिक भवन पर शनिवार को बुलडोजर चला दिया गया है। यह भवन सालों से खाली पड़ा हुआ था, जर्जर होने के कारण इसमें कोई भी कार्य नहीं हो रहे थे। जिसके चलते यह जर्जर सामुदायिक भवन बारिश के मौसम में गिरने की संभावना बढ़ गई थी, जिसके बाद नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते द्वारा कार्यवाही करते हुए जर्जर भवन को गिरा दिया गया है

अच्छा उद्यान बनाने की चल रही पहल

दीक्षितपुरा उपरैनगंज में बने सामुदायिक भवन को तोडऩे के बाद अच्छी खासी जगह निकल आई है। इसके बाद अब इस जगह पर एक अच्छा उद्यान बनाने की पहल भी चल रही है,जहां पर बच्चों बुजुर्गों और क्षेत्रीय जनों को घूमने के साथ-साथ पर्यावरण को भी बढ़ावा देने के लिए कार्य हो सकेंगे। जिसके बाद अब नगर निगम द्वारा ही इस पर आगे की रूप रेखा तैयार की जाएगी।

इनका कहना है

उस क्षेत्र के लिए जो भी सर्वोत्तम होगा,उसका आकलन करेंगे और निर्णय लेंगे।

प्रीति यादव,निगमायुक्त

Next Post

स्मार्ट मीटर के विरोध में प्रदेश व्यापी आंदोलन की तैयारी

Mon Aug 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कांग्रेस कमेटी शीघ्र करेगी तारीखों का ऐलान जबलपुर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में स्मार्ट मीटर एवं बिजली विभाग की अनिमिताओं के खिलाफ प्रदेश व्यापी आंदोलन की तैयारी की जा रही है।  मप्र कांग्रेस कमेटी […]

You May Like