भाजपा का हर घर तिरंगा अभियान
इंदौर:भाजपा का हर घर तिरंगा अभियान आज से शुरू होगा. इसके तहत शहर में करीब एक लाख घरों तक तिरंगा पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. इस अभियान में पार्टी पदाधिकारी, विधायक, पार्षद, संगठन के साथ सरकार और सामाजिक संस्थाएं भी सहयोगी होगी.भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने आज पार्टी कार्यालय पर प्रेस से चर्चा में बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में तिरंगे शान बढ़ रही है. मोदी के निर्देश पर भाजपा हर घर तिरंगा अभियान शुरू करने जा रहे है. यह 11 अगस्त से शुरू होकर 15 तक एक सप्ताह तक चलेगा. तिरंगा अभियान की शुरुआत तिरंगा यात्राओं और महापुरुषों की प्रतिमाओं पर मल्यारपंके होगी. हमारी कोशिश है कि इस अभियान में समाज का हर वर्ग सहभागिता करें.
हर विधानसभा में यात्राएं
रणदिवे ने बताया कि युवा मोर्चा द्वारा 11, 12 व 13 अगस्त को शहर की हर विधानसभा में तिरंगा यात्राओं का आयोजन करेगा. 12, 13, 14 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानियों के स्मारकों पर माल्यार्पण करेंगे. 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस मनाया जाएगा. विभाजन विभीषिका दिवस पर प्रदर्शनियों, गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा. भाजपा ने ’हर घर तिरंगा’ अभियान को हर बूथ तक पहुंचाने के लिए प्रदेश से लेकर जिला और मंडल स्तर तक समितियों का गठन किया है.
स्टाल लगाकर बांटेंगे
रणदिवे ने कहा कि इस अभियान में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पार्टी के सांसद, विधायक, महापौर एवं समस्त जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. अभियान के लिए पर्याप्त मात्रा में तिरंगे ध्वज उपलब्ध हो सकें, इसकी योजना बनाई जा रही है. तिरंगा वितरण विधानसभा एवं वार्डों में स्टाल लगाकर बांटे जाएंगे. चर्चा के दौरान जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन,मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी एवं सह मीडिया प्रभारी नितिन द्विवेदी भी मौजूद थे.