रेलवे ने बीना स्टेशन पर गाड़ियों का ठहराव हटाया

भोपाल, पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के बीना स्टेशन के प्लेटफोर्म संख्या तीन पर वाशेबल एप्रिन निर्माण कार्य के चलते कुछ गाडियां बीना स्टेशन पर नहीं रुकेगी। इसके साथ ही कुछ गाड़ियों के बीना स्टेशन पर ठहराव की अवधि को पांच मिनट से घटाकर दो मिनट कर दिया गया है।
भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने आज बताया कि गाड़ी संख्‍या 19322 पटना-इंदौर एक्‍सप्रेस 08 अप्रैल से 13 मई तक, गाड़ी संख्या 19314 पटना-इंदौर एक्सप्रेस 10 अप्रैल से 10 मई तक, गाड़ी संख्या 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस 11 अप्रैल से 09 मई तक और गाड़ी संख्या 12593 लखनऊ जंक्शन-भोपाल गरीबरथ एक्सप्रेस 06 अप्रैल से 11 मई तक बीना स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14320 बरेली-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस 10 अप्रैल से 08 मई तक, गाड़ी संख्या 14314 बरेली-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 06 अप्रैल से 11 मई तक, गाड़ी संख्या 12104 लखनऊ जंक्शन-पुणे एक्सप्रेस 10 अप्रैल से 08 मई तक, गाड़ी संख्या 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 09 अप्रैल से 14 मई तक,गाड़ी संख्या 16094 लखनऊ जंक्शन-चेन्नई एक्सप्रेस 08 अप्रैल से 13 मई तक, गाड़ी संख्या 12184 प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस 06 अप्रैल से 13 मई तक, गाड़ी संख्या 12808 हजरत निज़ामुद्दीन-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस 05 अप्रैल से 14 मई तक बीना स्टेशन पर केवल दो मिनट का ठहराव लेकर अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगी।

Next Post

मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

Wed Mar 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का आज का तापमान इस प्रकार रहा । शहर अधिकतम न्यूनतम ( डिग्री सेल्सियस में ) भोपाल …………38.8……….25.2 इंदौर …………. 38.8……….22.8 ग्वालियर……….37.9………..18.9 जबलपुर………..38.4………..21.0 रीवा ……………36.6…………16.0 सतना ………….38.7………..20.0 Total 0 Shares Facebook 0 […]

You May Like