नवभारत न्यूज
मड़वास 22 जुलाई।पुलिस चौकी मड़वास क्षेत्र अंतर्गत मड़वास बाजार से पोस्ट ऑफिस पहुंच मार्ग के सेंहडा नदी स्टाप डैम में नहाने गए एक युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार मड़वास निवासी संतोष उर्फ लालू विश्वकर्मा पिता मथुरा प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 40 वर्ष रविवार को अपने घर से सुबह तकरीबन 11 बजे सेंहडा नदी में नहाने गया था। जब वह शाम करीब 5 बजे तक घर नहीं लौटा तो परिजनों द्वारा खोज खबर की गई। कुछ व्यक्तियों जो नदी के पास बकरी चरा रहे थे उनके द्वारा बताया गया कि संतोष लालू विश्वकर्मा नदी में कपड़ा धोने के बाद नहा रहा था। बकरी चराने के बाद हम लोग घर चले गए ।परिजनों द्वारा शाम करीब 7 बजे पुलिस चौकी मड़वास में सूचना दी गई । आज सोमवार की सुबह करीब 8 बजे शव को नदी में तैरते हुए देखा गया। परिजनों द्वारा तत्काल चौकी प्रभारी मड़वास केदार परौहा को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी केदार परौहा अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की जांच करने के बाद पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम करा कर परिवार जनों को सौंप दिया गया।