भूजल स्तर बढ़ाने शहर की वाटर बॉडी सहेजेंगे

तालाबों का जनभागीदारी से होगा गहरीकरण*
नगर निगम आयुक्त द्वारा लिंबोदी तालाब का निरीक्षण

इंदौर:नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा खंडवा रोड स्थित लिंबोदी तालाब का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान तालाब में आने वाले पानी की चैनल, कैचमेंट एरिया आदि की जानकारी ली गई. उक्त मौके पर अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, मनोज पाठक, जल पुनर्भरण कंसलटेंट सुरेश एमजी और अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे.आयुक्त श्री वर्मा ने लिंबोदी तालाब के निरीक्षण के दौरान लिंबोदी तालाब और शहर के अन्य तालाबों में कहां कहा- से कौन सी चैनल के माध्यम से पानी आता है तथा शहर के तालाबों के संबंध में अन्य जानकारी भी ली गई.

आयुक्त श्री वर्मा द्वारा शहर के भूजल स्तर को बढ़ाने को दृष्टिगत रखते हुए तथा वर्षा जल को सहेजने के लिए शहर की वाटर बॉडी के संबंध में की जाने वाली कार्रवाई तथा वाटर रिचार्जिंग के लिए जन जागरूकता लाने के लिए किए जाने वाले कार्यों, प्रयासों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. इसके साथ ही तालाबों का गहरीकरण जन भागीदारी के माध्यम से करने तथा तालाबों के कैचमेंट एरिया एवं चैनलो के रखरखाव के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

नागरिकों को करेंगे जागरूक
निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने बताया कि भूजल स्तर बढ़ाने के लिए शहर की वाटर बॉडी सहेजेंगे. तालाबों का जनभागीदारी से गहरीकरण होगा. वर्षा जल को सहेजने हेतू वाटर रिचार्जिंग सिस्टम लगाने के लिए नागरिकों को जागरूक करेंगे

Next Post

सडक़ किनारे सज रहा कपड़ा बाजार

Sun Mar 24 , 2024
जबलपुर: सदर मोदीवाड़ा से तीसरे पुल को जोडऩे वाली सडक़ के बीच में बने विरमानी पेट्रोल पंप चौराहे पर अवैध रूप से हॉकरों द्वारा कपड़ा बाजार लगाया जा रहा है। आलम यह है कि यह अवैध दुकानदार सडक़ तक अपने कपड़े फैलाकर इनको बेचते है इतना ही नहीं इन कपड़ों […]

You May Like