अठत्तर लाख की नगदी की चोरी का खुलासा, मास्टर माइंड निकली फरियादी की पुत्रबधू

मुरैना, मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के रिठौरा थाना क्षेत्र में हुई 77 लाख 78 हजार रुपयों की सनसनी खेज चोरी का पुलिस ने आज घटना के 12 घंटे के अंदर ही पर्दाफाश करते हुए फरियादी की पुत्रबधू सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गई सभी नगदी बरामद कर ली।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर ने यहां बताया कि 21 और 22 मार्च की मध्य रात्रि में रिठौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़बारी निवासी भानु बाल्मीक के घर से 77 लाख 78 हजार रुपये की नगदी चोरी हो गए थे। पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद चोरी का सुराग लगाने के लिये पुलिस की एक टीम गठित की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबिर की सूचना और तकनीकी मदद से पुलिस ने इस सनसनीखेज चोरी के मामले में फरियादी की पुत्रबधू को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया।
उन्होंने बताया कि चोरी की मास्टर माइंड फरियादी की पुत्रबधू ने बताया कि चोरी में उसका एक दूर का रिश्तेदार अरविंद बाल्मीक निवासी शेरपुर थाना एंडोरी (भिंड) भी शामिल था। पुलिस ने अरविंद बाल्मीक के घर से चोरी गए 77 लाख 78 हजार रुपये बरामद कर पुत्रबधू सहित दोनों को गिरफ्तार कर लिया। श्री ठाकुर ने बताया कि भानू बाल्मीक ने अभी हाल ही में 77 लाख 78 हजार की अपनी छह बीघा जमीन बेची थी और उन्हीं रुपयों से भरा हुआ थैला उसने अपने घर में अलमारी के पीछे रख दिया था। उन्होंने बताया कि जिस कमरे में रुपयों से भरा थैला रखा उसी कमरे में उसकी पुत्रबधू सोई हुयी थी।

Next Post

मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

Sat Mar 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल,  मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का आज का तापमान इस प्रकार रहा । शहर अधिकतम न्यूनतम ( डिग्री सेल्सियस में ) भोपाल …………38.4……….17.8 इंदौर …………. 36.8……….19.0 ग्वालियर……….36.0……….18.1 जबलपुर………..37.2………17.4 रीवा ……………34.6………14.5 सतना ………….37.2………17.8 Total 0 Shares Facebook 0 […]

You May Like

मनोरंजन