दस हजार गैर एसी कोच बनाएगी रेलवे

नयी दिल्ली, 04 जुलाई (वार्ता)भारतीय रेलवे ने आम यात्रियों की यात्रा को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए अगले दो वर्षों के लिए लगभग 10 हजार नॉन-एसी कोचों के उत्पादन की योजना बनायी है।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 और आगामी वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान लगभग 10000 कोचों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिसमें 5300 से अधिक जनरल कोचों की रिकॉर्ड संख्या शामिल है।

मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 में रेलवे ने अमृत भारत जनरल कोचों सहित 2605 जनरल कोच, अमृत भारत स्लीपर कोचों सहित 1470 नॉन एसी स्लीपर, अमृत भारत एसएलआर कोचों सहित 323 एसएलआर कोच, 32 उच्च क्षमता वाले पार्सल वैन और 55 पेंट्री कार बनाने की योजना बनाई है।

इसके साथ ही आगामी वित्त वर्ष 2025-26 में, रेलवे ने अमृत भारत जनरल कोच सहित 2710 जनरल कोच, अमृत भारत स्लीपर कोच सहित 1910 नॉन एसी स्लीपर, अमृत भारत एसएलआर कोच सहित 514 एसएलआर कोच, 200 उच्च क्षमता वाले पार्सल वैन और 110 पेंट्री कार बनाने की योजना बनाई है।

उन्होंने कहा कि रेल सेवा की मांग परिवर्तनशील है। मौसम, यात्री यातायात की वृद्धि आदि के आधार पर घटती/बढ़ती रहती है। कोचों की आवश्यकता इन कारकों पर आधारित होती है और वार्षिक कोच उत्पादन कार्यक्रम में शामिल की जाती है। कोचों का उत्पादन आम तौर पर आवश्यकता के अनुरूप होता है।

Next Post

हेमंत सोरेन झारखंड के तीसरी बार मुख्यमंत्री बने, पद और गोपनीयता की ली शपथ

Thu Jul 4 , 2024
रांची,04 जुलाई (वार्ता) झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने आज यहां झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ ली । राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। श्री सोरेन ने […]

You May Like