भारत की बधिर क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को हराकर टी-20 श्रृंखला जीती

नयी दिल्ली (वार्ता) गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन के बाद अभिषेक सिंह (68) तथा उमर अशरफ (56) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत की बधिर क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को अंतिम टी-20 मुकाबले में छह विकेट से हराकर सात मैचों की द्विपक्षीय श्रृंखला 5-2 से जीत ली है।

लीसेटर के काउंटी ग्राउंड में सातवें टी-20 मुकाबले में कप्तान वीरेंद्र सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को बड़ा स्कोर नहीं खड़ा करने दिया।

इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 164 रन स्कोर बना सकी।

165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय उसने 46 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गवां दिये थे।

इसके बाद अभिषेक सिंह और उमर अशरफ ने 91 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को जीत की ओर अग्रसर किया।
भारतीय टीम ने चार गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर मुकाबला छह विकेट से जीत लिया।

अभिषेक सिंह को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
वहीं साई आकाश श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे।

भारतीय बधिर क्रिकेट संघ (आईडीसीए) के अध्यक्ष सुमित जैन ने टीम की उपलब्धि पर गहरा गर्व व्यक्त करते हुए कहा, “इंग्लैंड के खिलाफ यह श्रृंखला जीतना सिर्फ एक खेल जीत नहीं है, बल्कि हमारे बधिर खिलाड़ियों की प्रतिभा और दृढ़ता का प्रमाण है।

यह उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने की हमारी क्षमता को रेखांकित करता है और बधिर क्रिकेट में उत्कृष्टता के लिए हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।

Next Post

नए कप्तान के साथ जिम्बाब्वे रवाना हुई टीम इंडिया

Tue Jul 2 , 2024
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जाएगी Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like