जावरा से ग्वालियर आ रहा एसएएफ का वाहन पलटा, 12 जवान चोटिल

ग्वालियर. रतलाम के जावरा से ग्वालियर आ रहा एसएएफ की 24 बटालियन का वाहन आगरा मुंबई हाइवे पर मोहना के पास अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे वाहन में बैठे जवानों में से 12 चोटिल हो गए। उनका इलाज अस्पताल में कराया गया है।

घटनाक्रम के मुताबिक रतलाम के जावरा से 24 बटालियन का वाहन क्रमांक एमपी 03 ए 8848 ग्वालियर के लिए रवाना हुआ। वाहन में एसएएफ के जवान बैठे हुए थे। वाहन शिवपुरी से निकलकर मोहना पहुंचने वाला था और करीब आठ किमी दूर था। तभी वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और पलट गया। जिससे वाहन में बैठे जवानों में से 12 जवान गंभीर रूप से चोटिल हो गए। उन्हें अस्पताल भेजा गया। जहां पर उनका उपचार किया गया। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि वाहन किस वजह से अनियंत्रित हुआ और पलट गया।

Next Post

श्वानों के हमले में दो साल की बच्ची की मौत

Tue Jun 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खरगोन, 25 जून (वार्ता) मध्यरदेश के खरगोन जिले में श्वानों के हमले में एक मजदूर की दो वर्ष की मासूम बच्ची की मौत हो गई। खरगोन कोतवाली पुलिस सूत्रों के अनुसार उन थाना क्षेत्र के ग्राम ऊपडी […]

You May Like