यात्रियों की भीड़, कल से चलेगी स्पेशल ट्रेन

ग्वालियर। 1 जुलाई से बच्चों के स्कूल शुरू हो जाएंगे। स्कूल खुलने से पहले ही विभिन्न स्थानों पर घूमने गए माता-पिता बच्चों को लेकर वापस लौटने लगे हैं। ऐसे में ट्रेनों में भीड़ भी बढ़ने लगी है। ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने ट्रेन नंबर 08293/08294 बिलासपुर-अमृतसर- बिलासपुर ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन का संचालन करने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर 08293 बिलासपुर से 25 जून से 9 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को कुल 05 फेरों के लिए संचालित की जाएगी। वहीं ट्रेन नंबर 08294 अमृतसर से 27 जून से 11 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को कुल 5 फेरों के लिए संचालित की जाएगी। इस ट्रेन का स्टॉपेज ग्वालियर में भी रहेगा। बिलासपुर से आने वाली यह ट्रेन रविवार और बुधवार को दोपहर 2.15 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। वहीं शनिवार को बिलासपुर से चलने वाली यह ट्रेन सोमवार को अमृतसर सुबह 7.15 बजे पहुंचेगी। जबकि अमृतसर से बिलासपुर के लिए सोमवार और गुरुवार को रात 8.10 बजे रवाना होगी। वहीं यह ट्रेन मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 11.05 बजे पहुंचेगी। 5 मिनट के स्टॉपेज के बाद बिलासपुर के लिए रवाना हो जाएगी। यह ट्रेन बुधवार और शनिवार को सुबह 11.45 बजे पहुंचेगी।

Next Post

शिप्रा में डूबे युवक का 18 घंटे की तलाश के बाद मिला शव, टीम ने 2 घंटे का लिया था ब्रेक 

Mon Jun 24 , 2024
उज्जैन। गऊघाट शिप्रा नदी में डूबे युवक का शव 18 घंटे की तलाश के बाद सोमवार सुबह 11 बजे के लगभग बाहर निकाल लिया गया। रविवार शाम 5 बजे तलाशी अभियान शुरू किया गया था। लगातार सर्चिंग के बीच तलाशी अभियान टीम ने तडक़े 4 बजे से 6 बजे तक […]

You May Like