शिक्षा मंत्रालय ने नीट (यूजी) परीक्षा 2024 मे अनियमियताओं की जांच सीबीआई को सोंपा

नयी दिल्ली, (वार्ता) शिक्षा मंत्रालय ने नीट (यूजी) परीक्षा 2024 में अनियमितता की आरोपों की व्यापक जांच का काम शनिवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपा।

मंत्रालय की देर रात जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है ‘इस परीक्षा की प्रक्रिया की पारदर्शिता के लिए शिक्षा मंत्रालय ने एक समीक्षा करने के बाद इस मामले की व्यापक जांच करने का दायित्य सीबीबाई को सौंपने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय परीक्षा एंजेंसी (एनटीए) ने नीट परीक्षा का आयोजन 05 मई 2024 को किया था। यह परीक्षा ओएमआर (कलम और कागज ) के माध्यम से की गई थी। इस परीक्षा मे नकल, दुससे से लिखवाने और अन्य तरह की गड़बड़ियो की शिकायत मिलने के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है।

अगल से एक निर्णय में सरकार ने एनटीए के वर्तमान प्रमुख को हटा दिय है उनकी जगह श्री प्रदीप सिंह खरोलाअतिरिक प्रभार दिया गया है।

सरकार ने सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 2024 को भी प्राभावी बना दिया है ताकि परिक्षाओं मे गड़बड़ी करने वाले लोगों से सख्ती से निपटा जा सके।

शिक्षा मंत्रालय ने एक विज्ञप्कि में कहा है कि सरकार परिक्षाओं की पवित्रता को सुनिश्चित कर छात्रों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्रालय ने फिर कहा है कि परिक्षाओं में किसी भी प्रकार की गड़बड़ियों में लिप्त पाए गए व्यक्तियों और संगठन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Next Post

इराक में हवाई हमले में 7 आईएस आतंकवादी ढेर

Sun Jun 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बगदाद, 23 जून (वार्ता/शिन्हुआ) इराकी सेना ने शनिवार को कहा कि बगदाद के उत्तर में सलाहुद्दीन प्रांत में उनके ठिकानों पर दो हवाई हमलों में सात इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादी मारे गए। सुरक्षा मीडिया सेल के एक […]

You May Like

मनोरंजन