वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान मेला से सांसद कुशवाह ने बनाई दूरी

ग्वालियर: ग्वालियर में कई छत्रपों में बटी भाजपा की गुटबाजी अब चुनाव बाद सतह पर नजर आने लगी है. हाल ही में संपन्न हुए वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान मेला से सांसद भारत सिंह कुशवाह ने दूरी बनाकर रखी .मेला के भूमिपूजन में जब सांसद नजर नहीं आये तब भाजपा कार्यकर्ता एक दूसरे से यह कहते नजर आये कि सांसद रिमोट कंट्रोल से चलते हैं .इसके बाद मुख्य कार्यक्रम 18 जून को था ,वहां भी नहीं दिखे .

चर्चाओं के दौर में बात सामने आई कि बिधानसभा अध्यक्ष की हरी झंडी के बगैर सांसद दूसरे गुट के कार्यक्रम में नहीं जायेंगे .मेला का आयोजन बजरंगदल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मंत्री ,पूर्व सांसद जयभान सिंह पबैया की देखरेख में होता है .मेला का स्वरुप बदल गया है ,बादल गरजे भी और बरसे भी मगर कवि नहीं गरजे .अतिथियों और आयोजकों के भाषण नरम थे। महल की तरफ कोई नहीं गया

Next Post

महाकाल को 1 लाख रु. कीमत के 2 आम अर्पित

Thu Jun 20 , 2024
जबलपुर:उज्जैन के महाकाल मंदिर में दानदाता सोने – चांदी के जेवर, कैश और दूसरी चीजें भेंट करते हैं, लेकिन जबलपुर के एक भक्त संकल्प परिहार ने 1 लाख 8 हजार रुपए कीमत के 2 आम अर्पित किए। उन्होंने बताया कि आम की ये किस्म हैं- ऑस्ट्रेलिया की आर2- ई2 और […]

You May Like