सऊदी अरब के प्रधानमंत्री जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे

रियाद 13 जून (वार्ता) सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद इटली में होने वाले जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे।

सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) ने यह जानकारी दी है।

एजेंसी ने बुधवार को बताया कि इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जियो मेलोनी को भेजे गए एक संदेश में सऊदी प्रधानमंत्री ने शिखर सम्मेलन के निमंत्रण के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि वह हज सीज़न के कार्यों की देखरेख से संबंधित प्रतिबद्धताओं के कारण सम्मेलन में भाग नहीं ले पाएंगे।
हज मुसलमानों के सबसे पवित्र शहर मक्का की वार्षिक इस्लामी तीर्थयात्रा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि क्राउन प्रिंस ने सऊदी अरब-इटली संबंधों की गहराई पर भी ध्यान दिया और शिखर सम्मेलन की सफलता की कामना की।

जी7 शिखर सम्मेलन 13-15 जून तक इटली के अपुलीया क्षेत्र में होगा।

Next Post

इराक में तेल रिफाइनरी में भीषण आग लगी

Thu Jun 13 , 2024
बगदाद 13 जून (वार्ता) इराक के अर्बिल गवर्नरेट में एक तेल रिफाइनरी की डामर भंडारण सुविधा में भीषण आग लग गई है। रूडॉ ब्रॉडकास्टर ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आग बुधवार को लगी लेकिन इसका कारण स्पष्ट नहीं है। कथित तौर पर लगभग बारह अग्निशमन दल आग […]

You May Like