नवरत्न पांडेय और अंजली पांडेय का होली गीत होलिया में डोलिया चढ़ी जात बाड़ू रिलीज

मुंबई, (वार्ता) नवरत्न पांडेय और अंजली पांडेय का होली गीत होलिया में डोलिया चढ़ी जात बाड़ू रिलीज हो गया है।

होली गीत ‘होलिया में डोलिया चढ़ी जात बाड़ू’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

इस गाने को नवरत्न पांडेय ने गाया है।
गाने के वीडियो में नवरत्न पांडेय और अंजली पांडेय नजर आ रही है।

गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि नवरत्न पांडेय हाथ मे रंग अबीर लिये अपनी प्रेमिका अंजली का इंतजार कर रहे हैं।

अंजली जैसे ही उनके पास पहुंचती है तो नवरत्न पांडेय काफी खुश हो जाते हैं, लेकिन उनका दिल तब टूट जाता है जब उनकी प्रेमिका अंजली पांडेय उन्हें अपनी शादी कार्ड देती है।

किसी दूसरे से अपनी प्रेमिका की शादी होने की बात जानकर नवरत्न बहुत दुःखी हो जाते हैं और उनका सारा अरमान चूर चूर हो जाता है।

नवरत्न अपनी प्रेमिका अंजली से कहते हैं कि…’असहु फीका फीका लागे असो के ई होलिया ये जान… तू जात तारू चढ़िके डोलिया ये जान, दे दा एगो जहर के गोलिया ये जान…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी होली गीत ‘होलिया में डोलिया चढ़ी जात बाड़ू’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं।

इस गाने को गीतकार सूरज सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकाश यादव हैं।

वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, सनी सोनकर, डीओपी गौरव राय, राजन, एडिटर आलोक गुप्ता हैं।
डीआई रोहित सिंह ने किया है।
प्रोडक्शन पंकज सोनी का है।
इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Next Post

उत्तर कोरिया ने जापान के समुद्र की ओर तीन मिसाइलें दागीं

Mon Mar 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email टोक्यो, 18 मार्च (वार्ता) उत्तर कोरिया ने 50 किलोमीटर की ऊंचाई पर 350 किलोमीटर तक उड़ान भरने वाली तीन मिसाइलें जापान के समुद्र की ओर दागीं है। क्योदो समाचार एजेंसी ने जापान के रक्षा मंत्रालय के हवाले […]

You May Like

मनोरंजन