अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला

डलास 06 जून (वार्ता) अमेरिका ने गुरुवार को टी-20 विश्वकप के 11वें मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां ग्रैंड प्रायरी स्टेडियम में अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद मोनंक पटेल ने कहा कि यहां लक्ष्य का पीछा करना आसान है। जिस तरह से हमने लक्ष्य का पीछा किया वह रोमांचक था। हम इस गति को बनाये रखना चाहते हैं। हम चुनौती को लेकर उत्साहित है। टीम एक एक बदलाव है नोस्टुश केंजीगे को एकादश में शामिल किया गया है।

वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते। उन्होंने कहा कि यह देखकर अच्छा लगा कि सूरज निकल आया है, पिछले 3-4 दिनों से सूरज चमकता नहीं दिख रही थी। हम चार तेज गेंदबाज खेल रहे हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

पाकिस्‍तान : मोहम्‍मद रिजवान, बाबर आजम (कप्‍तान), फखर जमां, उस्‍मान खान, आजम खान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्‍मद आमिर और हारिस रऊफ।

अमेरिका : स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल (विकेटकीपर/कप्तान), एंड्रियास गौस, ऐरन जोंस, नितीश कुमार, कॉरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोसतुस केनजिगी, सौरभ नेत्रावलकर और अली खान।

Next Post

केंद्र में नयी सरकार के गठन की प्रक्रिया के बीच मप्र भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता दिल्ली में

Thu Jun 6 , 2024
भोपाल, 06 जून (वार्ता) केंद्र में नयी सरकार के गठन की प्रक्रिया के बीच मध्यप्रदेश में सभी 29 सीटों पर ऐतिहासिक विजय दर्ज कराने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सभी सांसद, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा दिल्ली पहुंच गए हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार डॉ […]

You May Like