डेविड वीजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

नॉर्थ साउंड (वार्ता) नामीबिया के मध्यम क्रम के बल्लेबाज डेविड वीजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 विश्वकप 2024 में नामीबिया के अंतिम मैच के बाद डेविड वीजा ने पत्रकार वार्ता में कहा, “अगला टी-20 वर्ल्ड कप दो साल बाद होना है और मैं 39 की उम्र का हो गया हूं।

इसलिए जहां तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात है मुझे नहीं लगता मैं इस स्तर पर अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकता हूं।
जाहिर तौर पर मैं कुछ और साल क्रिकेट खेलूंगा और मुझे लगता है कि मेरे अंदर इस खेल में योगदान देने के लिए काफी कुछ शेष है।
लेकिन मुझे लगा कि अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को विराम देने का यही सही समय है।

वीजा अमूमन मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हैं लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ बड़े लक्ष्य को देखते हुए उन्हें नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया।

वीजा ने वर्ष 2021 में टी-20 विश्वकप में नामीबिया के लिए पर्दापण किया था।
यह नामीबिया के लिए उनका लगातार तीसरा टी-20 विश्वकप था।
मौजूदा संस्करण में ओमान के खिलाफ मिली इकलौती जीत में वीजा ने 28 रन देकर तीन विकेट लिए थे।

उन्होंने नामीबिया के लिए 34 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 532 रन बनाए और 35 विकेट भी अपने नाम किए।
उन्होंने छह एकदिवसीय मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 228 रन बनाने के अलावा छह विकेट लिए।

वीजा ने कुल 54 टी-20 अंतरराष्ट्रीय और 15 एकदिवसीय मैच खेले।

Next Post

विक्ट्री ने रॉयल काे हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की

Mon Jun 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) प्रवीण ठाकुर की हैट्रिक से विक्ट्री फुटबाल क्लब ने डीएसए ए डिवीजन लीग के अपने अंतिम लीग मुकाबले में रॉयल एफसी को 5- 2 से हरा कर पहली जीत दर्ज की। विजेता टीम विक्ट्री […]

You May Like