हिट एंड रन: पुणे कमिश्नर पहुंचे जबलपुर 

सड़क हादसे में जान गंवाने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर अश्वनी कोष्टा के घर पहुंचे, बोले गंभीर मामला, मिलेगा जस्टिस, दोषी बख्शे नहीं जाएंगे

जबलपुर। पुणे पोर्शे कार हादसे  में जबलपुर की सॉफ्टवेयर इंजीनियर अश्वनी कोष्टा उर्फ आशी की दर्दनाक मौत हो गई थी. उसके साथ उमरिया के कलीग अनीश ने भी दम तोड़ दिया था. इस मामले में विवेचना के सिलसिले में पुणे असिस्टेंट कमिश्नर मनोज पटेल जबलपुर पहुंचे। अश्वनी के घर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने पहुंचे जहां उन्होंने परिवार को विवेचना के संबंध में अवगत कराया। साथ ही परिजनों को आश्वासन दिया है कि सख्त कार्यवाही की जा रही है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है ।सड़क हादसे में जान गंवाने वालों को जस्टिस मिलेगा, जो भी दोषी होगा वह बख्शा नहीं जाएगा।

विदित हो कि साकार हिल्स कॉलोनी में रहने वाले सुरेश कुमार कोष्टा बिजली विभाग में कार्यालय सहायक के पद पर पदस्थ हैं. इनका एक बेटा सम्प्रित बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, तो दूसरी बेटी अश्विनी पिछले 2 सालों से पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम कर रही थी. इससे पहले आशी अमेजॉन कम्पनी में थी. एक साल पहले उसने जॉब स्विच करके जॉनसन कंट्रोल कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम शुरू किया था. 19 मई की रात आशी अपने सहयोगी अनीश अवधिया खाना खाकर रूम पर जा रही थी. इस बीच पुणे के कल्याणी नगर के पास एक नाबालिग लड़के ने अपनी कार से उन्हें टक्कर मार दी थी आरोपी युवक करोड़ों रुपये की पोर्शे कार को बेलगाम रफ्तार से चला रहा था. इस दर्दनाक हादसे में अश्वनी और उसके दोस्त अनीश की मौके पर ही मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में कार चला रहे नाबालिग आरोपी को घटनास्थल से ही हिरासत में ही ले लिया था। आशी का 21 मई को जबलपुर के गौरीघाट में अंतिम संस्कार किया गया था

.परिजनों और रिश्तेदारों ने आशी को आखिरी विदाई तो दे दी है, लेकिन उनकी आंखें अभी भी आंसुओं से भीगी हुई हैं. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा कि उनकी बेटी अब इस दुनिया में नहीं है. ।

Next Post

राष्ट्रपति मुर्मु ने सत्रहवीं लोकसभा भंग की

Wed Jun 5 , 2024
नयी दिल्ली 05 जून (वार्ता ) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल की सिफारिश पर सत्रहवीं लोकसभा बुधवार को भंग कर दी। राष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार केन्द्रीय मंत्रिमंडल की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में राष्ट्रपति से सत्रहवीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की […]

You May Like