नयी दिल्ली 31 मई (वार्ता) सात देशों इक्वाडोर, ब्रिटेन, कुवैत, न्यूजीलैंड, गिनी, फिजी और चीन के राजदूतों तथा उच्चायुक्तों ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को अपने परिचय पत्र सौंपे।
राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में श्रीमती मुर्मु ने इन राजनयिकों के परिचय पत्र स्वीकार किये।
राष्ट्रपति को परिचय पत्र प्रदान करने वाले राजनयिकों में इक्वाडोर के राजदूत फर्नांडो ज़ेवियर बुचेली वर्गास, ब्रिटेन की उच्चायुक्त लिंडी एलिजाबेथ कैमरून, कुवैत के राजदूत मेशल मुस्तफा जे अलशेमाली, न्यूजीलैंड के उच्चायुक्त पैट्रिक जॉन राटा, गिनी के राजदूत अलासेन कोंटे, फिजी के उच्चायुक्त जगन्नाथ सामी और चीन के राजदूत जू फेइहोंग शामिल हैं।