आईपीएल फाइनल मैच में लगा करोड़ों का सट्टा

खेल प्रेमियों ने उठाया लुत्फ तो सटोरियों ने की खाईबाजी
 
जबलपुर:आईपीएल फाइनल महामुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेले गए क्रिकेट मैच को लेकर जहां खेल प्रेमियों में गजब का उत्साह देखा गया तो वहीं सटोरियों ने जमकर खाईबाजी की। हार जीत को देखकर जहां दर्शक रोमांचक मैच देखने में लगे रहे तो सटोरिए भी अपने धंधे में जुटे रहे।  मैच को लेकर सट्टेबाजी का बाजार पूरी तरह गर्म रहा। सूत्रों की माने तो शहर में करोड़ों का सट्टा लगा।
वेबसाइट, एप के जरिए हार-जीत का दांव
हाईटेक हो चले सटोरियों, बुकियों के जरिए  वेबसाइट और एप के जरिए हर बाल और हार-जीत के दांव लगाया गया।  बॉल से लेकर विकेट और हर चौके छक्के पर दांव लगा।
करोड़ों मेें खाईबाजी, हजारों मेंं सिमटी रही पुलिस
पूरे आईपीएल मैच में  खाईबाजी करने पूरी फिल्डिंग जमा रखी थी तो कहने को पुलिस भी सक्रिय रही। क्राइम ब्रांच के साथ शहर से देहात के सभी 36 थानों को सटोरियों पर कार्रवाई के अधिकारियों ने निर्देश दिए। पुलिस ने भी छापेमारी की। कई सटोरिए पकड़े लेकिन आईपीएल मैच के दौरान जब भी सटोरिए पकड़े गए तो पुलिस की जब्ती सिर्फ हजारों में ही सिमटी रही।
  दुबई, मुंबई, चैन्नई से जुडे हैं तार
शहर में सट्टे के तार दुबई, मुंबई, चैन्नई समेत अन्य राज्यों से जुड़े हुए है यहां कई बड़े सटोरिएं अपने गुर्गों के जरिए  बड़े पैमाने पर सट्टा की खाईबाजी करते है। पुलिस के हाथ सिर्फ गुर्गों तक ही पहुंच पाते है।
बुकी कारों में घूमकर रहे कारोबार
हाईटेक सटोरियों ने पूरा खेल ऑनलाइन खेला। वेबसाइट और एप के जरिए धड़ल्ले से सटोरिए से सट्टा चला। बुकी कारों मेें बैठकर बेखौफ शहर भर में घूम-घूमकर ऑनलाइन सट्टे का कारोबार किया।   सटोरिये मोबाइल फोन से एक दूसरे से संपर्क साधकर दांव लगाते रहे मोबाइल फोन से बातचीत में कोड वर्ड का इस्तेमाल किया।  पूरा लेनदेन ऑनलाइन किया।

Next Post

एमपीसीसीआई का स्थापना दिवस मना, सम्मान समारोह हुआ

Mon May 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर:मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री का 119वाँ स्थापना दिवस आज रविवार को उच्चतम न्यायालय भारत के न्यायाधिपति जितेन्द्र कुमार माहेश्वरी के मुख्यातिथ्य में मनाया गया। 119वें स्थापना दिवस पर उन सदस्य, असदस्य फर्मों का विशेष सम्मान […]

You May Like