केडीगेट चौराहे से इमली तिराहे तक चौड़ीकरण की जद में आ रहे धर्म स्थलों को नागरिकों के सहयोग से निगम ने हटाया

*सुबह 4 बजे मौके पहुंचा संपूर्ण जिला प्रशासन, निगम एवम् पुलिस विभाग का अमला, रात्रि 8 बजे तक चली कार्यवाही*

🅱️ *नवभारत न्यूज उज्जैन*

उज्जैन:उज्जैन शहर के विकास कार्यों के अंतर्गत नागरिकों एवं बाहर से आने वाले नागरिकों की सुविधा हेतु केडी गेट से इमली तिराहे तक रोड का चौड़ीकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को जिला प्रशासन, निगम अमला एवम् पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए चौड़ीकरण की जद में आ रहे धार्मिक स्थलों को स्थानीय नागरिकों के सहयोग से हटाया गया इसके साथ ही अन्य भवन जो चौड़ीकरण अंतर्गत आ रहे थे उन्हें भी तोड़े जाने की कार्यवाही की गई।

प्रातः 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक कार्यवाही निरंतर जारी रही। कार्यवाही के दौरान आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा स्थल पर पूरे समय उपस्थित रह कर कार्य को शांतिपूर्ण रूप से समाप्त कराया गया।

आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा कार्यवाही समाप्त होने के उपरांत स्टेंडैप बैठक लेकर संपूर्ण अमले के कार्य की सराहना की गई तथा शुक्रवार को पुनः 7.30 पर इसी प्रकार कार्यवाही आरंभ किए जाने के निर्देश दिए गए।

कार्यवाही के दौरान निगम आयुक्त, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एडिम, एसडीएम, सीएसपी, निगम अपर आयुक्त, उपयुक्त, सहायक आयुक्त सहित सम्पूर्ण निगम अमला कार्यवाही समाप्त होने तक उपस्थित रहा।

Next Post

भट्टी की तरह तप रहा इंदौर, तापमान 44.5 डिग्री, 8 साल पहले के बराबर पहुंच पारा

Thu May 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like