फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त बनाने व्यापारियों से चर्चा

बेहतर ट्रेफ़िक के लिए महापौर ने जेल रोड का निरीक्षण किया
पार्किंग व्यवस्था के लिए व्यापारियों से सहयोग की अपील

इंदौर: महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा इंदौर में भविष्योन्मुखी विकास के लिए शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के साथ ही शहर में यातायात की सुगमता को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को जेल रोड क्षेत्र का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान पार्षद सुरेश टाकलकर, जेल रोड व्यापारिक एसोसिएशन के पदाधिकारी, बडी संख्या में निगम का अमला उपस्थित था.

शहर में इन दिनों गर्मी का प्रकोप तेजी से बढ़ते जा रहा है. ऐसे में महापौर पुष्यमित्र भार्गव 43 डिग्री की भीषण गर्मी में जेल रोड़ पहुंचे और अवैध अतिक्रमण वाले इलाकों का दौरा किया. उल्लेखनीय है कि इंदौर के प्रमुख बाज़ारों सहित शहर के मध्य क्षेत्र स्थित जेल रोड़ पर अवैध रूप से क¸ब्ज़े के चलते आए दिन यातायात बाधित होता है इसका ख़ामियाज़ा व्यापारियों को उठाना पड़ता है. इसी समस्या को हल करने के लिए महापौर भार्गव द्वारा आज जेल रोड़ का निरीक्षण कर स्थानीय व्यापारियों व रहवासियों से अवैध रूप से अतिक्रमण को स्व प्रेरणा से हटाने का आग्रह किया. साथ ही स्थानीय लोगों ने भी महापौर के आग्रह को स्वीकार कर अपना अवैध अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है.

सभी बाजारों में शुरू होगी कार्रवाई
महापौर श्री भार्गव ने कहा कि यह सिर्फ़ जेल रोड़ की बात नहीं शहर के जितने भी बाज़ार है उन सभी में यह कार्रवाई फिर से शुरू होगी और व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा. व्यापारियों ने पार्किंग की लेकर महापौर से चर्चा कर इसके निदान की बात कही. ज़िस पर महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित किया. इसके साथ ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों, रहवासियों से अवैध अतिक्रमण हटाने के साथ ही फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त करने का भी आग्रह किया. इस दौरान कुछ व्यापारियों ने स्व इच्छा से अतिक्रमण हटाया जिसकी महापौर ने जमकर तारीफ की

Next Post

नियम कायदों की धज्जियां उड़ाकर चल रहा पाठक पेट्रोल पंप

Thu May 23 , 2024
बिलहरी में जांच, फायर सेफ्टी समेत मिली ढेरों खामियां, जबलपुर: व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से नियमों का पालन कराने जाँच के लिये जिला प्रशासन द्वारा गठित दलों की कार्यवाही लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रही। तहसीलदार रांझी के नेतृत्व में जांच दल ने बिलहरी स्थित पाठक पेट्रोल पंप, डी मार्ट […]

You May Like